
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई।
कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रनों का योगदान दिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। डे-नाइट टेस्ट के दूसरा दिन का खेल जारी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 244 रन पर सिमट गई। पहले दिन गुरुवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन भारत के बाकी बचे चार विकेट लेने में पांच ओवर गेंदबाजी भी नहीं करनी पड़ी। स्टार्क ने चार विकेट चटकाए। पैट कमिंस को तीन सफलता मिली। हेजलवुड और नाथन लियोन की झोली में 1-1 विकेट आया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो चुकी है।
11 ओवर तक भारत अपने तीनों गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है। हेड और बर्न्स दोनों विकेट पर टिके हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 14 रन बनाएं हैं। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।