
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 8,635 नए मामले सामने आए जो पिछले आठ महीने में सबसे कम हैं, वहीं करीब नौ महीने के बाद संक्रमण से मौत के दैनिक मामलों की संख्या भी 100 से नीचे पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 8,635 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 100 से भी कम मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। एक दिन में कोरोना वायरस से 94 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 8,635 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,66,245 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 100 से भी कम है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 94 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के सामने अपना दम तोड़ा है।
देश में कोविड-19 वायरस से अब तक 1.54 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अस्पताल से 13,423 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। अब देश में कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 1,04,48,406 हो गया है।
कोरोना के दैनिक मामलो में संक्रमित मामलों से ज्यादा डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। मौजूदा समय में देश में 1.63 लाख से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।