
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले के आंकड़ों से राहत मिलता दिख रहा है। बीते 3 दिनों से लगातार दैनिक मामले 30 हजार के नीचे देखने को मिल रहे हैं।
बीते 24 घंटों में संक्रमण के 24,010 नए मामलों के साथ भारत के कुल मामले बढ़कर 99,56,558 हो गए हैं। इसके अलावा 355 नई मौतों के साथ मौतों की संख्या 1,44,451 हो गई।
कुल सक्रिय मामले 3,22,366 हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 33,291 लोगों के संक्रमण से रिकवर होने के साथ 94,89,740 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 15.95 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 7.1 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.58 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2.95 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या करीब 98.26 लाख हो गई है। इस दौरान कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 93.24 लाख से अधिक हो गई है।
संक्रमण होने वाले मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर करीब 3.60 लाख रह गए हैं।