जो बाइडन ने रॉन क्लैन को नियुक्त किया ‘व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ’

Joe Biden picks Ron Klain as White House chief of staff - BBC News

अमेरिका में हाल ही में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतें हैं जो बाइडन

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतकर जल्द ही राष्ट्रपति की कुर्सी पर आसीन होने वाले जो बाइडन ने अपने सहयोगी रॉन क्लैन को ‘व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त करने की बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को घोषणा की।

बाइडन द्वारा राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद क्लैन राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय की देखरेख करेंगे और वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले जो बाइडन ने कहा, ‘रॉन कई वर्षों से मेरे बेहद खास रहे हैं, जब हमने एकसाथ काम किया।

यह भी पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने जो बाइडेन व कमला हैरिस को दी बधाई, चुनाव को बताया निष्पक्ष

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को हटाया

वर्ष 2009 में इतिहास की सबसे बड़ी मंदी से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हमने मिलकर बचाया और बाद में वर्ष 2014 में जन स्वास्थ्य (इबोला कार्रवाई समन्वयक की भूमिका में) पर आई विपदा से निपटे।’

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के साथ काम करने का उनका लंबा, विविध अनुभव है और क्षमता ठीक वैसी ही है जैसी मुझे ‘व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ’ में चाहिए, क्योंकि हम संकट का सामना कर रहे हैं और हमारे देश को एकसाथ लाने की जरूरत है।

वहीं क्लैन ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जो बाइडन को इस रूप में अपनी सेवा देना एक सम्मान की बात है और उन्होंने जो विश्वास दिखाया है, उससे मैं अभिभूत हूं।

मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं..। बता दें कि क्लैन (2009-2011) में भी बाइडन के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ थे, तब बाइडन उप राष्ट्रपति थे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *