
मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर की ओर से दायर किए गए मानहानि केस में कोर्ट से मिले नोटिस की खबर पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी… मजा आएगा।’
कंगना रनौत ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर अपने विरोधियों की तुलना गीदड़ से की है और खुद को शेरनी करार दिया है।
बता दें कि बीते साल दिसंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जुहू पुलिस को आदेश दिया था कि वह जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस में जांच करे। सोमवार को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी।
पुलिस का कहना था कि जावेद अख्तर की ओर से कंगना के खिलाफ दायर शिकायत पर और जांच किए जाने की जरूरत है। इस पर मजिस्ट्रेट आर.आर. खान की कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है।
गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कंगना रनौत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन पर आधारहीन टिप्पणियां की हैं और उन्हें दरबारी बताया है। जावेद अख्तर ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत की इन टिप्पणियों के चलते उनकी प्रतिष्ठा कमजोर हुई है।
कंगना रनौत अकसर ही यह आरोप लगाती रही हैं कि बॉलीवुड में माफिया सक्रिय है और वह हमेशा उन्हें टारगेट करता रहता है। यही नहीं उनका कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत भी इसी सिंडिकेट से पीड़ित थे और इनके चलते ही उनकी मौत हुई।