जयललिता के किरदार में नजर आएँगी कंगना रनौत, शेयर की तस्वीरें

मुंबई। दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी ‘बॉलीवुड क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे. जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थलाईवी में उनका किरदार निभाती नजर आएँगी।

कंगना रनौत ने जयललिता की पुण्यतिथि के मौके पर फिल्म थलाईवी (Thalaivi) के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में कंगना रनौत जयललिता के रोल में नजर आ रही हैं।

कंगना ने खास तरीके से जयललिता को याद करते हुए ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने जयललिता को जया अम्मा लिखते हुए कहा, ‘जया अम्मा की पुण्यतिथि के मौके पर मैं अपनी आने वाली फिल्म Thalaivi की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं। मेरी टीम को धन्यवाद।

खासतौर पर लीडर के तौर पर विजय सर का शुक्रिया, जो सुपर ह्यूमन की तरह का कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने में एक सप्ताह का ही वक्त बचा है।’

मूवी में कंगना रनौत पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। महिला प्रधान भूमिकाएं अदा करने के लिए चर्चित कंगना रनौत को जयललिता के रोल में देखना बेहद दिलचस्प होगा।

कंगना ने फिल्म से जुड़ी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में वह फाइल लेकर सहयोगियों के साथ जाती दिख रही हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में वह बच्चों को खाना खिलाती नजर आ रही हैं।

यह फिल्म 26 जनवरी, 2020 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के डायरेक्टर ए.एल. विजय हैं, जबकि कंगना रनौत के अलावा भाग्यश्री और अरविंद स्वामी भी इस फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। 

बीते साल नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी तीन भाषाओं में लाने की तैयारी है।

फिल्म में प्रकाश राज भी शामिल हैं, जिसके चलते दर्शकों को इसमें खास दिलचस्पी है। प्रकाश राज करुणानिधि के रोल में होंगे।

इसके अलावा जयललिता की सहयोगी शशिकला की भूमिका में पूर्णा होंगी। वहीं भाग्यश्री इस फिल्म में जयललिता की मां संध्या के रोल में नजर आएंगी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *