विराट कोहली के शब्दों ने प्रसिद्ध कृष्णा को दिया आत्मविश्वास, टीम इंडिया में मिली जगह

Prasidh Krishna

बेंगलुरू। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली है। प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार भारत की टीम में चुना गया है।

टीम में चुने जाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान विराट कोहली के उन शब्दों का जिक्र किया, जिनमें कप्तान कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह मिल सकती है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा का घरेलू प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।

वह 2017-18 और 2019-20 में विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय खिताब जीतने वाले कर्नाटक की टीम का हिस्सा थे। वह 2017-18 संस्करण में मोहम्मद सिराज के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले (17) गेंदबाज थे और 2019-20 संस्करण में भी उन्होंने 17 सफलताएं हासिल की थीं। वहीं, हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे।

उन्होंने कहा है, “यह आइपीएल और घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन दोनों का संयोजन रहा है। घरेलू स्तर पर कर्नाटक पिछले कुछ वर्षों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

मुझे लगता है कि मैं कर्नाटक के लिए खेलकर धन्य हो रहा हूं। यहां तक कि आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी ऐसा ही रहा है।”

कप्तान विराट कोहली ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारतीय टीम में उनकी जरूरत है। प्रसिद्ध कृष्णा का कहना है कि कोहली के उन शब्दों ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास दिया।

उन्होंने ये भी कहा है कि उनके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं?

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *