
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने माल्दीव्स में अपने एक फोटोशूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।


All Photo Credit – Katrina Instagram Account
कटरीना कैफ ने ये फोटोशूट एक मैग्ज़ीन के लिए किया है। फोटोशूट में कटरीना अलग-अलग तरह की तीन ड्रेस में नज़र आ रही हैं।


कटरीना कैफ ने ये फोटोशूट एक मैग्ज़ीन के लिए किया है। फोटोशूट में कटरीना अलग-अलग तरह की तीन ड्रेस में नज़र आ रही हैं।

माल्दीव्स में हुए इस फोटो शूट में कटरीना कहीं लाल रंग की ड्रेस में जलवा बिखेर रही हैं, तो कहीं ब्लू और पीच कलर की ड्रेस में अदाएं दिखा रही हैं।


कटरीना के इस फोटोशूट को अब तक 16 लाख (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
