
कटरीना कैफ बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं। टैलेंटेड होने के साथ ही फैंस को अपने स्टाइल और फिगर से दीवाना बनाती हैं।
उनकी बहन इसाबेल भी कटरीना की तरह ही स्टाइल और फिगर के मामले में कुछ कम नही हैं। पिछले दिनों स्पॉट हुईं इसाबेल का कूल एंड चिक लुक ये बताने के लिए काफी है वो हमेशा ही अपने लुक्स से फैंस को आकर्षित कर सकती हैं।

इसाबेल कैफ काफी इंप्रेसिव लुक में नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव इसाबेल के लगभग सारे लुक स्पेशल होते हैं। जिसमें एथिनिक से लेकर उनका सॉफ्ट ग्लैमर लुक शामिल है

इंस्टाग्राम पर शेयर दिवाली की तस्वीरों में पिचिका ब्रांड के मशहूर हैंड पेंटेड लहंगे में दिखी थीं। जिस पर गुलाबी रंग के फूलों को पेंट किया गया था।
वहीं इसाबेल ने इस लहंगे को बैक नॉट वाले ग्लैमरस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
हॉटनेस में भी इसाबेल पीछे नही है। लैक्मे फैशन वीक में शामिल होने के लिए रेडी इसाबेल ने ग्रीन एंड गोल्ड कलर का शिमरी ब्लेजर और मिनी स्कर्ट पहन रखी थी।

वहीं इस आउटफिट को ग्लैम लुक देने के लिए प्लजिंग नेकलाइन के साथ इसे कंप्लीट लुक दिया गया था। जिसमें इसाबेल ब्यूटीफुल मॉडल लग रही थीं।
वैसे इसाबेल का सॉफ्ट ग्लैम लुक काफी सिंपल और स्टाइलिश होता है। जिसमें ज्यादातर नूडल स्ट्राईप मैक्सी ड्रेसेज शामिल होती हैं।