मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी का नाम कई बार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जा चुका है।
दोनों को साथ में लंच और डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर खुलकर बात की।
एक इंटरव्यू में जब कियारा आडवाणी से सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने को लेकर पूछा गया तो पहले तो एक्ट्रेस इस सवाल पर चुप रहीं।
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि आखिरी बार वह कब डेट पर किसी के साथ गई थीं तो कियारा आडवाणी ने कहा, “आखिरी बार मैं इसी साल डेट पर गई थी। इस साल के दो महीने पहले ही मैं डेट पर गई हूं। तो मुझे लगता है कि आप लोग मैथ कर चुके होंगे या आइडिया लगा चुके होंगे मैं किसकी बात कर रही हूं।”
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘जुग जुग जीयो’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। ‘शेरशाह’ परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म में कियारा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म 3 जुलाई 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज टल गई। फिल्म अब 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।