
नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन लगातार आठवें दिन भी जारी है। आंदोलन की आग लगातार फैलती जा रही है।
पिछली बार की विफल बातचीत के बाद आज दोबारा किसानों और सरकार के बीच वार्ता होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे कोई हल निकल सकता है।
आंदोलन के कारण गुरुवार को लगातार आठवें दिन दिल्ली एनसीआर का यातायात प्रभावित है। कई बॉर्डर अभी भी बंद हैं।
बैठक के लिए सिंघु बॉर्डर से रवाना हुए किसान नेता
सरकार के दोबारा बातचीत करने के लिए सिंघु बॉर्डर से किसान नेता रवाना हो चुके हैं। इस दौरान एक किसान नेता ने कहा कि बैठक में 35 किसान नेता जा रहे हैं। हम पढ़े लिखे किसान हैं। हम जानते हैं कि हमारे लिए क्या सही है। हम चाहते हैं कि इस कानून को वापस लिया जाए।
शाह और कैप्टन के बीच होगी बातचीत
कुछ ही देर में किसानों और केंद्र सरकार के बीच होने वाली चौथे दौर की वार्ता से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बातचीत होगी। दोनों नेताओं के बीच बातचीत का मुद्दा भी तीन कृषि कानून होगा।
लोनी की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात
लोनी की सीमा में किसानों के आने की संभावना के चलते दिल्ली यूपी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
कालिंदी कुंज रोड पर लगा लंबा जाम
आंदोलन की वजह से चिल्ला बॉर्डर बंद होने के कारण कालिंदी कुंज रूट पर आज फिर से लंबा जाम लग गया है। दिल्ली से नोएडा लेन खुली है और भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।
सुरक्षा के लिहाज से सड़कों पर जहां-तहां बैरीकेडिंग लगी है और वाहनों की गति भी धीमी है। हरियाणा से दिल्ली आने जाने के सभी रास्तों पर लंबा जाम लगा है।