
लखनऊ। आल इंडिया रेलवे फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने बोर्ड के नए सीईओ/चेयरमैन को एक 13 सूत्रीय मांग पत्र सौपा है, जिसमे रेलकर्मियों के हित से जुड़ी लंबित मांगों का ब्यौरा है।
इस संबंध में ना०रे०मे०यूनियन सिकलाइन शाखा द्वारा शाखा मंत्री का.ए.बी.पटेल के नेतृत्व में महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के आह्वान एवं निर्देशों का पालन करते हुए सिकलाइन DVS कोचिंग में कार्यरत रैलकर्मचारियो के बीच जनजागरण एवं जनसंपर्क किया।
इस मौके पर शाखा अध्यक्ष का.आलमगीर, शाखा मंत्री का. ए.बी.पटेल, सहायक,शाखा मंत्री का. एन.बी.सिंह, शाखा यूथ कन्वीनर रवि पाल, संदीप गुप्ता का. सोनू प्रसाद, का. पी.पी.सिंह, का. हेमन्त मिश्रा, का.अमित कुमार, का.रितेश श्रीवास्तव, का.के.के.मिश्रा,का.ए.के.शर्मा एवं कार्यरत DVS कोचिंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।