लखनऊ: बीडीसी की गोली मारकर हत्या, भागते समय पलटी हमलावरों की गाड़ी

पहले स्कॉर्पियो से टक्कर मारी, फिर मार दी गोली

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गोसाईंगंज के दाउदनगर के बीडीसी विजय प्रकाश रावत (35) की आज मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मॉर्निंग वॉक पर निकले बीडीसी का शव पूरनपुर गांव के पास पड़ा मिला। घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। मौके पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी मिली व पुलिस को दो खोखे बरामद हुए।

ग्रामीणों के मुताबिक पहले कार से टक्कर मारी गई फिर गोलियों से भून डाला। मृतक प्रॉपटी डीलिंग का काम करता था।

जेपीसी लॉ एंड ऑर्डर (ज्वाइंट कमिश्नर आफ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर) नवीन अरोड़ा ने जारी किए गए बयान में कहा है कि मंगलवार को विजय प्रकाश रावत की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में मौत हो गई।

इलाके में उनके शव के पास एक स्कार्पियो कार पलटी मिली। मामले में आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया गया है। फ्रैक्चर होने के कारण उसका इलाज अवध अस्पताल में चल रहा है।

विजय प्रकाश रावत (35) बीडीसी थे और प्रॉपटी डीलिंग का काम करते थे। वह मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।

पूरनपुर गांव से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन किसान पथ के पास उनका शव पड़ा मिला। शव से कुछ ही दूरी पर मृतक के साथ प्रापर्टी का काम करने वाले पार्टनर की सपा का झण्डा लगी स्कॉर्पियो पलटी मिली है।

भागते समय पोल से टकराकर पलट गई स्कार्पियो

मृतक के परिजन उसके पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस को मौके से 315 बोर के दो खोखे भी बरामद हुए हैं।

परिजनों का आरोप है कि पहले गाड़ी चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया गया फिर उसे गोलियों से भून दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक, घटना के बाद भागने के दौरान स्कार्पियो पोल से टकराकर पलट गई। स्कार्पियो उसी डीलर की है जिस पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

उधर, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया है। परिजनों की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर लाया जाए तभी शव उठाने दिया जाएगा।

मौके पर मौजूद एडीसीपी, एसीपी व कोतवाल परिजनों को समझाने मे जुटे हुए हैं। फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *