
लखनऊ। मेडिकल व डायग्नोस्टिक उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी POCT GROUP की डायरेक्टर श्रीमती अमिता गर्ग ने अपने समाजसेवा के कार्यों में आज एक और आयाम जोड़ा।

श्रीमती अमिता गर्ग ने राजधानी लखनऊ के मोतीनगर स्थित लीलावती मुंशी निराश्रित बालगृह के जरूरतमंद लगभग 100 बच्चों को गर्म जैकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर श्रीमती अमिता गर्ग ने कहा कि सर्दी के इस कठिन मौसम में समाज के जरूरतमंद व असहाय लोगों खासकर बच्चों को ठण्ड से बचाना हम सभी का फर्ज है उसी दिशा में हमारा यह छोटा सा प्रयास है।

उन्होंने यह भी कहा ऐसे बच्चों के लिए मुझसे जो बन पदेहा मैं करती रहूंगी। उप्र बाल कल्याण परिषद् ने श्रीमती अमिता गर्ग के इस प्रयास की सराहना की है।