पत्रकारों के सवालों को पीठ दिखा, प्रेस कांफ्रेंस छोड़ कर चल दिए मनीष सिसोदिया

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के नेता यूपी में पत्रकारों के सवालों पर एक बार फिर पीठ दिखा गए। मंगलवार को लखनऊ पहुंचे दिल्‍ली सरकार के उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया सवालों से बचने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बीच में ही छोड़ कर चल दिए।

सिसोदिया दिल्‍ली में बेकाबू कोरोना और यूपी के लोगों के अपमान के सवाल का जवाब देने के बजाय पत्रकारों से उलझ गए।

दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में निजी स्‍कूलों के मुकाबले कम होती छात्र संख्‍या के सवाल पर सिसोदिया संतोषजनक जवाब देने के बजाय पत्रकारों से ही बहस करने लगे।

दिल्‍ली के स्‍कूलों में बड़ी संख्‍या में रिक्‍त प्रधानाचार्यों के पदों पर सवाल हुआ तो सिसोदिया दूसरी तरफ मुखातिब हो गए। दिल्‍ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिल्‍ली की शिक्षा व्‍यवस्‍था पर उठाए गए सवाल को भी मनीष टाल गए। 

कोरोना काल में दिल्‍ली से उप्र के लोगों के भगाए और अपमानित किए जाने के सवाल पर मनीष सिसोदिया पत्रकारों से ही उलझ पड़े। जवाब देने के बजाय सिसोदिया ने पत्रकारों पर गलत सवाल पूछने का आरोप लगाया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे सिसोदिया संजय सिंह का इशारा मिलते ही प्रेस कांफ्रेंस छोड़ कर निकल गए। दिल्‍ली में हर मोर्चे पर केजरीवाल सरकार के असफल होने के सवाल का भी सिसोदिया ने कोई जवाब नहीं दिया।

गौरतलब है कि चंद रोज पहले आप सांसद संजय सिंह भी पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बजाय प्रेस कांफ्रेंस छोड़ कर चले गए थे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *