हैती: जेल तोड़कर 400 से ज्यादा कैदी फरार, गोलीबारी में गैंग के सरदार सहित 25 की मौत

Haiti prison breakout

पोर्ट-ओ-प्रिंस। उत्तरी अमेरिकी द्वीप समूह के कैरेबिआई देश हैती की जेल से 400 से ज्यादा कैदी फरार हो गए हैं। इस दौरान हुई गोलीबारी की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई। मारे जाने वाले लोगों में एक शक्तिशाली गैंग का सरदार और जेल निदेशक भी शामिल हैं।

हैती की सरकार ने बताया कि यह घटना गुरुवार को राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के उत्तर पूर्व में स्थित क्रॉक्स-डेस-बुकेट्स सिविल जेल में घटित हुई। घटना के वक्त जेल में 1542 कैदी थे।

माना जा रहा है कि गैंग लीडर अर्नेल जोसेफ को जेल से भगाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। जोसेफ हैती में 2019 में गिरफ्तारी से पहले तक दुष्कर्म, अपहरण और हत्या के आरोपों में वांछित भगोड़ा था।

पुलिस प्रवक्ता गैरी डेसोर्स ने कहा कि देखे जाने पर जोसेफ ने पुलिसवालों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। गैंग लीडर राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में स्थित गांग डी एडियो और अन्य समुदायों पर शासन करता था। 

राज्य सचिव, फ्रांट्ज़ एक्जेंटस ने कहा कि अधिकारियों ने जेल तोड़े जाने की घटना की जांच के लिए कई आयोग बनाए हैं। मारे जाने वालों में जेल निदेशक भी शामिल हैं जिनकी पहचान पॉल जोसेफ हेक्टर के तौर पर हुई है। 

कुछ लोगों का मानना है कि घटना को एक प्रमुख व्यवसायी के बेटे क्लिफोर्ड ब्रांड्ट को मुक्त करने के लिए अंजाम दिया गया था, जिसे 2012 से प्रतिद्वंद्वी व्यवसायी के वयस्क बच्चों का अपहरण करने के आरोप में जेल में बंद किया गया है। डोमिनिकन रिपब्लिक सीमा के पास ब्रांड्ट को दो दिन बाद पकड़ लिया गया।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *