इन स्पेसिफिकेशंस के साथ लांच हुआ Motorola Edge S स्मार्टफोन, यहाँ जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। 6 कैमरे, दमदार बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola Edge S लांच हो गया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का यह पहला स्मार्टफोन है।

कीमत

Motorola Edge S स्मार्टफोन 3 कॉन्फिगरेशन में चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 युआन (करीब 22,548 रुपये) है। यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है।

वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 27,000 रुपये) है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 35,559 रुपये) है।

स्पेसिफिकेशंस

Motorola Edge S स्मार्टफोन में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2520X1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह HDR10 को सपोर्ट करती है।

फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर पर चलता है, जो कि स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर का अल्टीमेट अपग्रेडेड वर्जन है। मोटोरोला का यह नया फोन एमरल्ड रिलको और अर्ली सनी कलर ऑप्शंस में आया है।

कैमरे

मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में टोटल 6 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 4 कैमरे हैं। फोन के पीछे मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।

इसके अलावा, फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक TOF कैमरा दिया गया है।

फोन के फ्रंट में 2 सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।  

मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में नया यूजर इंटरफेस MY UI दिया गया है जो कि Android 11 पर बेस्ड है।

फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20W चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा, फोन में ऑडियो जैक और USB-C पोर्ट दिया गया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *