जौनपुर: तारा ने कई उम्मीदवारों को दिन में दिखाए “तारे”, वार्ड नंबर 64 से निर्दल ठोंकी ताल

श्रीमती तारा सिंह का नामांकन जुलूस

जौनपुर (उप्र)। उप्र के जौनपुर जिले में पंचायत चुनावों की सरगर्मी काफी बढ़ गई है। यहाँ के जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 64 से मजबूत दावेदार श्रीमती तारा सिंह ने निर्दलीय ताल ठोंक दी है। आज उन्होंने समर्थकों के हुजूम और मोटरसाइकिल जुलूस के साथ वार्ड नंबर 64 से नामांकन किया।

तारा सिंह ने जौनपुर की जलालपुर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 64 से किया नामांकन

उनके नामांकन से इस सीट पर कई उम्मीदवारों का समीकरण गड़बड़ा गया है। राजनीतिक पृष्ठभूमि की तारा सिंह निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रहीं हैं और इस बार भी वार्ड नंबर 64 से चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं।

जमीनी नेता और मृदुभाषी होने के कारण क्षेत्र के लोगों में तारा सिंह की अच्छी पकड़ है। तारा सिंह के पति श्रीधर सिंह भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। निवर्तमान प्रधान भी उनके ही परिवार से हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंक रहीं तारा सिंह के शक्ति प्रदर्शन से विरोधियों में हड़कंप मच गया है। तारा की उम्मीदवारी से  इस बार जलालपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 64 का चुनाव दिलचस्प हो गया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *