
लखनऊ/वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी के तीन मार्गों का नामकरण देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं और अमर शहीदों के नाम पर करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णयानुसार मोहनसराय-अदलपुर मार्ग का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग’ किया गया है।
जबकि मोहनसराय अकेलवां लहरतारा वाया गंगापुर मार्ग का नाम ‘राजनारायण सिंह मार्ग’ होगा। इसी तरह, खनांव टिकरी मार्ग से कुरहुआ, काशीपुर होते हुए तारापुर मार्ग का नाम ‘शहीद सार्जेंट विशाल कुमार पांडेय मार्ग रखा गया है।