एनसीबी का एंटी ड्रग्स अभियान जारी, दो करोड़ की हशीश के साथ तीन गिरफ्तार

मुंबई। ड्रग्स के खिलाफ एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की कार्रवाई लगातार जारी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल रात एनसीबी ने दो करोड़ रुपये के 6 किलोग्राम हशीश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है।

याद दिला दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई में ड्रग्स रैकेट के कई मामले सामने आए हैं।

बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के घर से भी गांजा बरामद हुआ था।

इसके बाद पति के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कोर्ट से उन्हें जमात मिल गई। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने कहा है कि उच्च गुणवत्ता वाले हैशिश को कश्मीर से मुंबई ले जाया गया था।

एनसीबी ने कहा कि आरोपी, जो कुर्ला (पूर्व) के निवासी है, कथित तौर पर मुंबई में बेचने के लिए कश्मीर से शहर में ड्रग्स ला रहा है।

एक अधिकारी ने कहा, “वे गिरोह बच्चों के साथ यात्रा करते हैं और किसी भी संदेह को बढ़ाने से बचने के लिए महिलाओं को शामिल करते हैं।”

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी को आरोपियों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी और लंबे समय से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

तीनों को नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *