वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स के कई सीन पर आपत्ति, स्ट्रीमिंग बंद करने का नोटिस

वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स के कई सीन को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई है और सीरीज की स्ट्रीमिंग को बंद करने के लिए कहा है।

आयोग ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स को एक नोटिस जारी किया। जिसमें उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को 24 घंटे में एक विस्तृत एक्शन रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि अगर वह ऐसा करने में समर्थ नहीं होते हैं उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए वे बाध्य होंगे।

आयोग ने वेब सीरीज में बच्चों को कथित तौर पर गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर आपत्ति जताई है। आयोग ने कहा कि इस प्रकार का कॉन्टेंट न केवल युवाओं को गलत तरीके से प्रभावित करेगा बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है।

आयोग ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर किया जिसमें आरोप लगाया गया कि सीरीज में नाबालिगों को कैजुअल सेक्स और ड्रग्स का सेवन करते दिखाया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी फिल्म और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

आयोग ने कहा कि ‘इसलिए आपको इस मामले को सीधे देखना चाहिए और सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगाएं।’

बता दें कि वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है जिसमें पांच अलग-अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज के जरिए अभिनेत्री पूजा भट्ट लंबे समय बाद नजर आईं।

सीरीज में सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *