CBI Raid on Anil Ambani: सीबीआई ने मामला दर्ज कर आरकॉम और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े मुंबई स्थित परिसरों पर तलाशी ली है। मामला बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा बताया जा रहा है।
CBI Raid on Anil Ambani: बिजनेस मैन अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई में RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. इससे पहले ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. 13 जून 2025 को SBI ने किया था अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 66 वर्षीय व्यवसायी से उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामलों से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के कुछ सप्ताह बाद यह तलाशी ली गई. सीबीआई ने अनिल अंबानी के 6 ठिकानों पर रेड मारी है.
ईडी ने भी की थी छापेमारी
ED ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को कथित ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. उससे भी पहले ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की थी. ईडी ने रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 व्यावसायिक संस्थाओं और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापे मुंबई में कम से कम 35 जगहों पर मारे गए थे, जो 24 जुलाई को हुए थे.
सीबीआई ने दर्ज किया केस
बता दें कि सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, इस धोखाधड़ी के कारण भारतीय स्टेट बैंक को 2000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का दावा है। अब इस मामले में सीबीआई की टीम कंपनी के कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है। ये सर्च ऑपरेशन RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े पर चल रहा है।