भारत में किफायती 5G फोन लॉन्च करेगी Nokia, 4 डिवाइस लॉन्च कर सकती है इस साल

नई दिल्ली। Nokia फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस बात का खुलासा कंपनी ने एक इंटरव्यू में किया है।

कंपनी पहला 5जी स्मार्टफोन Nokia 8.3 लेकर आई थी, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कुछ समय पहले ही एचएमडी ग्लोबल ने किफायती 5जी फोन की झलक पेश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कंपनी कुल 4 डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिन्हें भारत भी लाया जाएगा।

एक इंटरव्यू में एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत कोचर ने बताया कि भारत उनके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और इसलिए कंपनी यहां किफायती 5जी फोन लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है।

2021 में कंपनी कम से कम चार 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। उनमें से दो डिवाइस 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं।

लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय सरकार ने अपने बजट 2021 में मोबाइल फोन्स और चार्जर्स के कुछ पार्ट्स पर 2.5% तक कस्टम ड्यूटी की घोषणा की है। अब तक इन पार्ट्स पर कोई ड्यूटी नहीं लगती थी।

इस फैसले पर सनमीत ने कहा, ‘एचएमडी ग्लोबल का योजना फिलहाल भारत में कोई फैक्ट्री लगाने की नहीं है। हालांकि, हम भारत को एक एक्सपोर्ट हब के रूप में देख रहे हैं।’

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *