OMG! ये बंदर तो तैरते भी हैं, जरूर देखें ये वीडियो

अगर आपसे कोई पूछे, क्या आपने कभी बंदरों को पानी में तैरते देखा है? आपका जवाब होगा नहीं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे हाँ, मैंने बंदरों को तैरते देखा है।

बंदरों को आपने पेड़ों पर उछल कूद करते देखा होगा। पेड़ों पर तरह तरह के करतब दिखाते भी देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में इन बंदरों ने वो किया जो बड़े-बड़े तैराक न तैर पाएं। वीडियो में बंदर पानी के अंदर से खाना निकालकर ला रहे हैं।

इस वीडियो को @HolyCow_Inc ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बंदर पानी के अंदर तैर रहे हैं। वो पानी के अंदर से खाने के लिए कुछ निकालते हैं। फिर वो इसे लेकर ऊपर की ओर तैर जाते हैं।

https://twitter.com/HolyCow_Inc/status/1340742074325458944

लोगों ने कभी बंदरों को इस तरह से तैरते नहीं देखा, इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें हैरत भी हो रही है कि आखिर बंदर ऐसा कैसे कर रहे हैं?

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *