फिर तेज हो रही है कोरोना की रफ़्तार, एक दिन में मिले 24,882 नए केस

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की रफ़्तार बीते साल की तरह तेज होती दिख रही हैं। शुक्रवार को देश भर में 24,882 नए केस सामने आए हैं।

इस दौरान 140 मौतें हुई हैं। बीते 53 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है।

यही नहीं शुक्रवार को नए केसों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों से ज्यादा थी। एक तरफ 19,957 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे तो वहीं करीब 25 हजार नए लोग इसका शिकार हो गए।

राहत सिर्फ इतनी है कि अभी यह संक्रमण महाराष्ट्र, पंजाब, मप्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ही तेजी पर है। यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य तमाम राज्यों में हालात अब भी सामान्य हैं।

अकेले महाराष्ट्र में ही शुक्रवार को 15,817 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन भी सख्त है। नागपुर, अकोला, पुणे और औरंगाबाद जैसे जिलों में एक बार फिर से पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब के 8 शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है।

महाराष्ट्र में बीते साल 1 अक्टूबर के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब नए कोरोना केसों की संख्या 15,000 के पार पहुंच गई है।

पंजाब में स्कूल बंद और नाईट कर्फ्यू

अधिकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार ने शुक्रवार को चार और जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया और राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों में हो रही बढ़तोरी के देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया है।

कुल मिलाकर, आठ जिलों – लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *