ट्विटर पर कंगना रनौत ने तापसी पन्नू से फिर लिया ‘पंगा’, कहा- बी ग्रेड लोग

मुंबई। एक बार फिर कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच ट्विटर  वार शुरू हो गया है। दरअसल तापसी पन्नू ने आज सुबह एक ट्वीट किया था।

तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “अगर एक ट्वीट आपकी एकता को तोड़ता है, एक मजाक आपके विश्वास को चीर देता है या एक शो आपके धार्मिक विश्वास को चीर देता है तो आपको अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, दूसरे के लिए ‘प्रोपेगेंडा टीचर’ न बनें।”

तापसी के ट्वीट पर कंगना रनौत ने लिखा, ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच। हर किसी को अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए खड़ा होना चाहिए। यही कर्म है और यही धर्म भी है… फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो… इस देश का बोझ… इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड का कहती हूं… उन्हें मुफ्त लोडर अनदेखा करें..।’

बता दें कि यह मामला भारत के किसान आंदोलन के समर्थन में रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा सहित अन्य कुछ विदेशी हस्तियों के समर्थन के ट्वीट से शुरू हुआ। जहां अधिकतर बॉलीवुड सितारों ने इसके खिलाफ ट्वीट किया तो वहीं कुछ ने उनके समर्थन में भी ट्वीट किया।

अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर कई भारतीय हस्तियों ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया था। इन सितारों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, कंगना रनौत, कैलाश खेर, लता मंगेशकर सहित कई अन्य शामिल हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *