
किशीनेव। क्या कोई जन्म देने वाली माँ की हत्या कर उसका दिल और अन्य अंगों को शरीर से अलग करने की हैवानियत कर सकता है? सोचकर ही दहशत में डालने वाले इस प्रश्न का उत्तर है, हाँ। जी हां, ऐसा हुआ है पूर्वी यूरोपीय देश मॉल्डोवा में।
मॉल्डोवा की रहने वाली 21 साल की इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर एना लेकोविच ने अपनी मां पर चाकू से वार कर दिल और अन्य अंगों को शरीर से अलग कर दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई।
एना लेकोविच ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। 21 साल की एना की क्रूरता का पता इस बात से लगता है कि उसने किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से पहले अपनी मां पर वार किया ।
फिर दिल व अन्य अंगों को काटकर शरीर से अलग कर दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने एना लेकोविच को उसकी मां प्रस्कोव्या लेकोविच की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हालाँकि एना पर अभी कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एना ही मुख्य संदिग्ध है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
एना लेकोविच एक मेडिकल स्टूडेंट और अपकमिंग इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं। एना के इंस्टाग्राम पर 16.1 हजार फॉलोवर हैं और वह अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती थीं। एना की मां प्रस्कोव्या लेकोविच की उम्र 40 साल थी और वह जर्मनी में जॉब करती थी।
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, एना की मां को शक था कि उनकी बेटी ड्रग्स लेने लगी है और इसी के इलाज के लिए वह आई थीं। हत्या के पीछे भी इसी को कारण माना जा रहा है।
एना के अंकल ने बताया कि प्रस्कोव्या अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी और वह उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करती थी।
पुलिस को यह बताने में सिर्फ दो घंटे लगे कि एना ही मुख्य संदिग्ध है। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था।
इस बीच एना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची है। इस दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपने अपनी मां को मार डाला और बॉडी पार्ट्स काट दिए? इसके बाद एना ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘गुडबाय।’