बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के इस ट्वीट पर लोग बोल पड़े- मोदी हैं तो मुमकिन है

शाहनवाज हुसैन ने शेयर की थी दक्षिण कश्मीर की फोटो

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 और 35a ख़तम किया जाने के बाद से ही लोग आशंकित थे कि घाटी में अब क्या होगा?

क्या यहाँ बंदूक का राज होगा या खुशहाली लौटेगी? लेकिन आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं और जम्मू-कश्मीर का केसर पूरे देश को फिर महकाने लगा।

इसी क्रम में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आतंकवाद से बुरी तरह त्रस्त दक्षिण कश्मीर की जब एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमे भाजपा का झंडा लहरा रहा है तो लोगों के मुंह से बरबस निकला- मोदी हैं तो मुमकिन है।  

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की रणनीति रही है कि जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों को तत्परता और पूरी ईमानदारी के साथ किया जाय ताकि लोगों का विश्वास जीता जा सके।

भाजपा चाहती है कि वहां के स्थानीय लोग, जो आतंकवाद से ग्रसित हैं, उन्हें देश की मुख्य विकास धारा से जोड़ा जाए।

इसी के चलते कभी आतंकवाद से पूरी तरह त्रस्त दक्षिण कश्मीर का एक ऐसा इलाका रहा, जहां पर लोग भाजपा का नाम तक नहीं लेते थे।

आतंक इतना था कि, कहीं भी भाजपा के झंडे भी दिखाई नहीं देते थे। आज वहां लोगों में मोदी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग भाजपा के प्रति अपना समर्थन दिखाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

इसी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की जो कि दक्षिण कश्मीर की हैं। इस फोटो में भाजपा की रैलियों में लोगों की भीड़, गलियों में भाजपा के झंडे, होर्डिंग्स दिखाई दे रही है।

इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कैप्शन में लिखा है कि, “यह है बदलाव की तस्वीर! दक्षिण कश्मीर जो आतंकवाद से त्रस्त था, वहां भी बीजेपी का झंडा लहरा रहा है।” शाहनवाज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर भाजपा के साथ है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *