
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के खिलाफ आखिरी जंग का आगाज़ आज से हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है, कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सबकी जुबान पर ये ही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी।
पीएम मोदी ने कहा आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे।
उभोने कहा आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं।
पीएम मोदी ने कहा इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान कभी नहीं चलाया गया। यह अभियान कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप इसके पहले चरण से ही लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों की आबादी 3 करोड़ से भी कम है और भारत पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है। दूसरे चरण में इसे 30 करोड़ ले जाना है। पीएम मोदी ने सलाह दी टीका के बाद भी दो गज की दूरी, मास्क और अन्य नियमों का पालन करते रहें।
भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के टीके की खुराक मिलेगी।