पीएम मोदी बोले- एक भी भारतीय नहीं छूटेगा, सबको मिलेगी कोरोना वैक्सीन

फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुरुआत में दी जायेगी कोरोना वैक्सीन  

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही वैक्सीन भारत में उपलब्ध होगी वह प्रत्येक नागरिक को मुहैया कराई जाएगी। कोई भी भारतीय टीकाकरण से छूटेगा नहीं। 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान महत्वपूर्ण है। देश में अब तक 80 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। देश-विदेश में इसकी कई वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है।

यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ी गिरावट, 72 लाख से अधिक हुए ठीक

इस कंपनी की कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर भी दिखा रही है अच्छा असर

कोरोना की जंग जीतता दिख रहा है देश, संक्रमण में लगातार आ रही है कमी

एक अंग्रेजी अखबार के साथ हुई बातचीत में प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर किसी को दी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। कोविड-19 वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन पर काम चल रहा है।’ 

कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में सरकार ने समय पर फैसले लिए और लोगों की मदद से काफी जान बची हैं। लॉकडाउन लगाने और फिर अनलॉक की प्रक्रिया में जाने की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी।

प्रधानमंत्री ने कहा की अभी भी कोरोना वायरस का संकट बरकरार है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। त्योहार के दिनों में लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। ये मौका किसी भी तरह से ढील देने का नहीं है।

वैक्सीन में इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

बातचीत में प्रधामंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं हर किसी का टीकाकरण किया जाएगा। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

हां, इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत में कोरोना के खतरे के सबसे नजदीक मौजूद लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे।’

बता दें कि सरकार की तरफ से अभी से ही वैक्सीन उपलब्धता को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, ताकि समय आने पर पूरे देश में वैक्सीन मुहैया कराई जा सके।

एक अनुमान के अनुसार सरकार ने देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए शुरुआती तौर पर 50 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *