
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को असम के कोकराझार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व एआईयूडीएफ (AIUDF) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस के नेता बार-बार कहते हैं कि ये ताला-चाबी वाले असम की पहचान हैं। कांग्रेस के झूठ, उसकी साजिश को समझिए।
सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इन लोगों के सामने समर्पण कर चुकी है।
इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, इस पूरे महाझूठ को मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम के विकास के लिए लोगों का विश्वास एनडीए पर है।
शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है।
कांग्रेस ने टी गार्डन में काम करने वाले साथियों को कभी पूछा तक नहीं।
ये एनडीए की ही सरकार है, जिसने टी गार्डन्स में काम करने वाले मजदूर भाई-बहनों की हर चिंता के समाधान का प्रयास किया।
उन्होंने कहा असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार।
जब दोनों की ताकत लगती है तो और तेजी से काम होते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कोकराझार के युवा, बहनें और यहां का हर नागरिक हिंसा का वो दौर भूला नहीं है।
उस दौर में दिल्ली से लेकर गोवाहाटी तक कांग्रेस की सरकारें चुपचाप तमाशा देखती रहीं।
आज कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है।
जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे संतोष है कि 2016 में बीटीआर में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था, उसे लेकर हमने बहुत ईमानदार प्रयास किया है।
कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था।
एनडीए ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा हमारी कोशिश है कि हर जनजाति को उसकी परंपरा, उसकी भाषा, उसके रोजगार के लिए सुरक्षा भी मिले, सम्मान भी मिले, इस दिशा में निरंतर काम जारी है।