
नई दिल्ली। पोको भारत में नया स्मार्टफोन Poco M3 लॉन्च करने जा रहा है। फोन 6000mAh बैटरी के साथ आएगा और इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये हो सकती है।
पोको ब्रैंड के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 2 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे होगी। ग्लोबल मार्केट में Poco M3 कुछ महीने पहले ही उतारा जा चुका है।
यह कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है, जिसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर की जाएगी।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। बता दें कि पोको ब्रैंड शाओमी से अलग हो चुका है।
फोन की कीमत
Poco M3 को कंपनी ने कुछ चुनिंदा मार्केट्स में 149 डॉलर (करीब 10,900 रुपये) की कीमत पर लाया था। फोन तीन कलर ऑप्शन- कूल ब्लू, पोको येलो, और पावर ब्लैक में आता है। यह कंपनी के Poco M2 स्मार्टफोन का सक्सेसर मॉडल होगा।
स्पेसिफिकेशंस
पोको एम3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1,080×2,340 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ आता है।
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन एंड्रॉइड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करेगा।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा और इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है।
सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में 6,000mAh मिल सकती है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगी।