उप्र पंचायत चुनाव: अब अधिसूचना का इंतजार, प्रशासन ने दावेदारों को दिया यह आदेश

लखनऊ। उप्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। मतदाता सूची जारी हो जाने के बाद अब सभी की निगाहें आरक्षण सूची पर टिकी हैं।

अपनी तैयारियों को लेकर मुस्तैद जिला और पुलिस प्रशासन को अब सिर्फ चुनाव की अधिसूचना जारी होने की प्रतीक्षा है।

तारीखों के ऐलान से पहले कई जिलों में स्थानीय पुलिस प्रशासन की नजरें चुनाव की तैयारी कर रहे दावेदारों के समर्थकों पर भी है।

पुलिस का मानना है कि समर्थक ज्यादा बवाल करते हैं। ऐसे में कई जिलों में पुलिस ने होने वाले उम्मीदवारों के समर्थकों की सूची तलब करने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद उम्मीदवार अपने 20 समर्थकों की सूची थाना पुलिस को देंगे। संबंधित क्षेत्र के अधिकारी इन समर्थकों का सत्यापन करने के साथ इनके संपर्क में रहेंगे।

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है। वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हो चुका है।

बूथों की सूची फाइनल हो गई है। चुनाव में ड्यूटी लगाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों का डाटा फीड किया जा चुका है।

चुनाव की सभी तैयारियों को पूरा कराने के लिए अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी और सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जिले को जोन और सेक्टर में भी जल्द बांटा जाएगा।

मतदान केंद्रों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्रिटिकल की श्रेणी में बांटने का कार्य शुरू हो गया है। जिन बूथों पर मतदान के दौरान विवाद हुआ था,

उन बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा जाएगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवों को चिंहि्त कराया जा रहा है। यहां मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *