
पीएम ने ट्वीट कर देशवासियों से की अपील- आप जरूर जुड़े
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए सभी लोगों से जुड़ने की अपील की है।
कोरोना काल में देश को उनका यह सातवां संबोधन होगा।
उनके इस संबोधन पर सभी देशवासियों की निगाहें टिकी हुई है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कोरोना काल में कई बार देश के नाम संदेश दे चुके हैं। ऐसे में सभी के दिमाग में यही चल रहा है रहा है कि आखिर नरेंद्र मोदी इस बार क्या एलान करेंगे?
इससे पहले 27 सितंबर को किया था संबोधित
इससे पहले प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया था।
कोरोना महामारी पर कर सकते हैं बात
अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से वह अपने संबोधन में कोरोना महामारी पर बात कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आनेवाले त्योहारों के बीच सरकार ज्यादा एहतियात बरतने के लिए पहले भी कह चुकी है।
ऐसे में उनके इस संबोधन को इस संबंध में भी जोड़ा जा सकता है। वैसे पीएम मोदी के ऐसे अचानक होनेवाले संबोधन में लोगों के मन में उत्सुकता तो होती ही है,लेकिन डर भी बना रहता है कि आखिर वह अब क्या घोषणा करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव और चीन-सीमा विवाद पर पर बोल सकते हैं मोदी
कोरोना के अलावा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह चीन से जारी विवाद पर भी बात कर सकते हैं। साथ ही उनके संबोधन को बिहार विधानसभा से भी जोड़ा जा रहा है।
इससे पहले 6 बार देश को कर चुके हैं संबोधित
पीएम मोदी का संबोधन काफी महत्व रखता है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री देश को छह बार संबोधित कर चुके हैं। यह सातवीं बार देश को उनका संबोधन होगा।
बता दें कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर है। ऐसे में अक्टूबर महीने से नवरात्र भी शुरू हो चुके हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।