प्रयागराज: कुलपति ने डीएम को लिखा पत्र- अजान की तेज आवाज सोने नहीं देती

Prof. Sangeeta Srivastava VC

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई है कि अजान की अवाज उनकी नींद को खराब कर देती है।    

सिविल लाइंस में रह रहीं प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि घर के करीब एक मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज उन्हें ठीक से सोने नहीं देती।

उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से अपेक्षा की है कि वह क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें। कुलपति ने एसएसपी, आईजी और कमिशर को भी पत्र की कॉपी भेजी है।

कुलपति ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे के असपास उनके घर के निकट स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है। हालंकि उन्होंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय के खिलाफ नहीं हैं।

कुलपति ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि यहां तक ईद में सुबह चार बजे सहरी की घोषणा की जाती है। इसके कारण भी आसपास के लोगों को समस्या होती है। कुलपति ने डीएम से अपेक्षा की है कि वह जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई करेंगे ताकि शांति कायम हो सके और अजान की तेज आवाज से परेशान लोगों को राहत मिल सके। 

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा है कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का पत्र मिला है। नियमानुसार इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान में लंबी छुट्टी पर कुलपति

प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को यह पत्र लिखा। यह पत्र तब वायरल हुआ, जब कुलपति लंबी छुट्टी पर हैं। संगीता श्रीवास्तव 15 मार्च से लंबी छुट्टी पर चली गई हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *