
लखनऊ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे निधि समर्पण अभियान में सहयोग करने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में लखनऊ के कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी राजेश सिंह ने भी इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। राजेश सिंह ने रुपये 5,11,100/- का सहयोग निधि समर्पण अभियान में किया।
इस अवसर पर राजेश सिंह ने कहा कि वैसे तो गुप्त दान देने की परम्परा है परन्तु ये अवसर गर्व व उत्साह का है। 400 वर्षों लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।
राजेश सिंह ने कहा इस यज्ञ में एक छोटी आहुति के रूप में 5,11,100/- का चेक राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के नाम से सहयोग कर रहा हूँ।
उन्होंने कहा सभी भारत वंशी सनातनी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें। ये हिन्दू अस्मिता का भी सवाल है कि हमें अपने प्रभु के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिये सरकार के धन की ज़रूरत नहीं है।