फांसी की सजा पाई पहली महिला अपराधी के बेटे ने राष्ट्रपति से कहा- माफी दे दीजिए

बुलंदशहर। आजाद भारत में फांसी की सजा पाने वाली पहली महिला अपराधी शबनम के 12 साल के बेटे ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपनी मां के लिए माफी की गुहार लगाई है। हालाँकि राष्‍ट्रपति शबनम की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं।

उप्र के अमरोहा के बानवखेड़ी हत्‍याकांड में फांसी की सजा पाने वाली शबनम वारदात के वक्‍त दो महीने की गर्भवती थी। बच्‍चे का जन्‍म जेल में हुआ था। गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति शबनम की दया याचिका खारिज कर चुके हैं। अब अपनी मां की ओर से बेटे ने उनसे माफी की गुहार लगाई है। 

शबनम ने 14 अप्रैल 2008 की रात अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों की हत्‍या कर दी थी। शबनम ने जेल में ही बच्‍चे को जन्‍म दिया जिसे बाद में उसके एक दोस्‍त ने गोद ले लिया। आज उस बच्‍चे की उम्र 12 साल है।

उसने मां को फांसी दिए जाने की बात सुनी तो राष्ट्रपति से माफ़ी की गुहार लगाई। 12 साल की छोटी सी उम्र में बच्‍चे को अपनी मां के गुनाहों का अहसास है।

उसे गोद लेने वाले शबनम के दोस्‍त ने बताया कि उसने राष्ट्रपति से अपनी मां के लिए माफी की मांग की है। शबनम से बेटे की मुलाकात पिछले महीने की 21 तारीख को हुई थी।

चाचा-चाची ने कहा-गुनहगार को जल्‍द दें फांसी

उधर, शबनम के चाचा और चाची ने उसे जल्‍द फांसी देने की मांग की है। राष्‍ट्रपति द्वारा शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज किए जाने के बाद दोनों ने खुशी का इजहार किया।

शबनम की चाची ने कहा हमें तो खून का बदला खून ही चाहिए। हम तो यही चाहते हैं कि इसे जल्द फांसी हो जाए। चाची ने कहा कि उस समय अगर हम भी घर में होते तो इसने हमें भी मार डाला होता। हम घटना के बाद आधी रात में यहां पहुंचे थे।

क्‍या करेंगे ऐसी लड़की की लाश लेकर

शबनम को फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद उसका शव लेने के सवाल पर चाची ने कहा कि हम क्यों लेंगे? हम नहीं लेंगे। ऐसी लड़की की लाश लेकर हम क्‍या करेंगे? चाचा ने कहा कि शबनम ने जो किया, वो उसे भरना ही पड़ेगा।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *