
मुंबई। बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत की फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग इन दिनों मप्र में चल रही है लेकिन सोशल मीडिया पर फ़िल्म के मुख्य किरदारों को जनता से रूबरू करवाया जा रहा है।
फ़िल्म से दिव्या दत्ता के किरदार रोहिणी की पहली झलक साझा की गयी है। पोस्टर पर दिव्या का अंदाज़ देखकर उनके किरदार के बारे में अदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।
पोस्टर पर दिव्या भाव-शून्य चेहरा लिये बैठी हैं। एक पैर में घुटनों तक चढ़ी साड़ी और अंगुलियों के बीच सुलगी सिगरेट उनके किरदार की बेपरवाही और निडरता को दर्शा रहा है।
इस पोस्टर के साथ दिव्या ने लिखा- वो डरावनी दिखती है, लेकिन इससे तो यह भी पता नहीं चलता कि वो कितनी बुरी हो सकती है। रोहिणी के किरदार में मेरी झलक पेश है। धाकड़ 1 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
दिव्या दत्ता के इस लुक को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और उन्हें इसके लिए ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
इससे पहले मंगलवार को अर्जुन रामपाल के किरदार रूद्रवीर का पोस्टर शेयर किया गया था। अर्जुन धाकड़ में विलेन के रोल में हैं। उनका किरदार मर्सिनरी जैसा है।

धाकड़ एक स्पाई-एक्शन फ़िल्म है, जिसमें कंगना स्पाई एजेंट अग्नि के किरदार में हैं। कंगना ने इस फ़िल्म में अपने किरदार के लिए जमकर मेहनत की है।
उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियोज़ शेयर किये थे जिनमें कंगना बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग करती दिख रही हैं। धाकड़ का निर्देशन रज़नीश राज़ी घई कर रहे हैं, जो उनका निर्देशकीय डेब्यू है।