श्याम प्रभु की जय जयकार के साथ निकली श्याम ध्वजा यात्रा, माहौल बना भक्तिमय

श्याम ध्वजा यात्रा

उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने निशान यात्रा का किया उद्घाटन

लखनऊ। ‘खाटू नरेश की जय‘ ‘श्याम बाबा की जय‘ ‘खाटू धाम की जय‘ ‘तीन बाण धारी की जय‘ ‘हारे के सहारे की जय‘ आदि जयकारों के बीच श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा श्री श्याम ध्वजा यात्रा मंगलवार को निकाली गई।

शोभा यात्रा का उद्घाटन प्रातः 8 बजे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने किया। यात्रा में श्याम परिवार जुड़े भक्त हाथों में श्री श्याम ध्वजा को लेकर चल रहे थे।

भक्तों के नृत्य ने सबको बरबस ही अपनी ओर खीच लिया। यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों ने अबीर-गुलाल व फूलों की वर्षा करके माहौल को भक्तिमय बनाया। जगह-जगह जलपान कराकर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा में  रथ पर श्याम बाबा की आरती करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। निशान की प्रथम पूजा अजय झुनझुनवाला और गोविंद प्रसाद अग्रवाल ने की।

शोभा यात्रा नाका चौराहा स्थित श्री शिव हनुमंत मन्दिर से प्रारम्भ होकर फतेहगंज, श्रीराम रोड, कैसरबाग, परिवर्तन चैक, हनुमान सेतु होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में निशान को चढ़ाया गया।

ऐसी मान्यता है कि बाबा को निशान समर्पित करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। शोभा यात्रा में सबसे आगे संस्था का बैनर, डी जे साउण्ड चल रहा था जिस पर भजन गायक पवन मिश्रा भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना रहे थे।

पवन ने ‘चलो श्याम के द्वार फागुन आयो रे‘ ‘अपने दिल का हाल सुनावन आया रे‘ ‘ले निशान अलबेलों भक्तों खाटू चालो, चालो जी आयो श्याम घड़ी को मेलों‘ सहित अन्य भजनों से लोगों का दिल जीत लिया। यात्रा में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की पत्नी जयलक्ष्मी शर्मा भी बाबा का निशान लेकर चल रही थी।

यात्रा मे भजन के दौरान वीरेन्द्र अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, शिव सिघानिया, नीलेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुधीर कुमार गर्ग, सत्य नारायण अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद गुरुजी आदि भक्त झूम झूमकर बाबा का जयकारा लगा रहे थे।

इसके अलावा करीब 600 निशान तथा दो बड़े निशान आगे चल रहे थे। उसके बाद बग्घी पर श्याम बाबा विराजमान थे। निशान में एक ध्वजा सवा रुपया नारियल तथा मोर छड़ी रहती हैं। इसके माध्यम से श्याम बाबा तक अपनी मनोकामनाएं पहुचाई जाती है।

फागुन उत्सव संयोजक प्रशांत डालमिया ने बताया कि उत्सव के क्रम में 24 मार्च को कोलकाता के भजन सम्राट यश टिबरेवाल श्याम 7 बजे बाबा का गुणगान करेंगे। 25 मार्च को देबाजीत डांस ग्रुप द्वारा ‘करमा बाई को खीचडो’ ‘डाकिया’ व अन्य नत्य नाटिकाएं मंचित होंगी।

इस मौके पर श्याम बाबा को लखनऊ की आठ श्याम प्रेमी संस्थाओं द्वारा सवामणी भोग लगाया जायेगा। यात्रा मे सुधीर खेतान, सुनील अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, मदन लाल जिन्दल आदि लोग मौजूद थे।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *