स्मार्टफोन Realme 6 के दाम में फिर कटौती, जानें नई कीमत

Realme 6 Price in India, Full Specs - 16th November 2020 | Digit

Realme 6 के दाम में कंपनी ने की 2 हजार की कटौती

नई दिल्ली। Realme 6 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने फिर कटौती कर दी है। कंपनी ने रियलमी फेस्टिव डेज के तहत अब इस हैंडसेट की कीमत में 2 हजार रुपये की कटौती की है। इससे पूर्व Realme 6 के दाम में सितंबर में 1 हजार रुपये की कटौती हुई थी।

खास बात है कि यह कटौती सिर्फ 6 जीबी रैम के साथ आने वाले 64 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में की गई है। बता दें कि इस फोन को इसी साल मार्च में Realme 6i के साथ लॉन्च किया गया था।

Realme 6 के दाम में सितंबर में 1 हजार रुपये की कटौती हुई थी। इसके बाद 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये खरीदने के लिए उपलब्ध था।

अब 2000 रुपये की कटौती के बाद 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

गैजेट्स: वॉट्सऐप पर आया यह बहुप्रतीक्षित फीचर, तुरंत करें अपडेट

whatsapp pay के जरिए लेनदेन से पहले जान लें ये सारी बातें

Oneplus लॉन्च करेगा स्पेशल एडिशन, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से फोन नए दाम में लिया जा सकता है। फोन कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी 6 में 6.5 इंच अल्ट्रा स्मूथ फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। रियली के इस फोन में 64MP एआई क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं 16MP सेल्फी कैमरा है।

रियलमी 6 को पावर देने के लिए 4300mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 55 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *