
मुंबई। सलमान ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में दिशा पाटनी एक अहम किरदार में दिखेंगी। ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म में दिशा को पहली बार जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौक़ा मिलेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, दिशा पाटनी राधे में जैकी की छोटी बहन के रोल में दिखेंगी जबकि जैकी पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आएंगे।
वैसे तो दोनों सलमान की पिछली फ़िल्म भारत में काम कर चुके हैं, जिसमें जैकी सलमान के पिता के रोल में थे और दिशा ने सलमान की प्रेमिका का रोल निभाया था। मगर, उस फ़िल्म में जैकी और दिशा ने स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया था।
दिशा कथित तौर पर जैकी के बेटे टाइगर को डेट कर रही हैं और उनके परिवार के काफ़ी क़रीब हैं। हालांकि, अपनी रिलेशनशिप को लेकर दोनों ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फ़िल्म में जैकलीन फर्नांडिस और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं।
राधे 2020 की ईद पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर और फ़िल्मों की शूटिंग बंद हो गयी थीं,
जिसकी वजह से राधे रिलीज़ नहीं हो सकी। 27 दिसम्बर को अपने बर्थडे पर सलमान ने फ़िल्म के इस साल ईद पर रिलीज़ किये जाने के संकेत दिये थे।