कामयाबी: भारत लाया गया दुबई में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कसने के मामले में भारत की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को सुरक्षा एजेंसियां दुबई से डिपोर्ट करके दिल्ली लाईं।

बिकरीवाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाला मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने दिसंबर की शुरुआती हफ्तों में पांच आतंकियों को दबोचा था। उनसे पूछताछ में बिकरीवाल को लेकर खुलासा हुआ था। 

बिकरीवाल के कहने पर हुई थी बलविंदर संधु की हत्या

दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से तीन ने पंजाब में पुलिस अधिकारी बलविंदर संधु की हत्या की थी।

तीनों आरोपियों ने इस बात को पूछताछ में कबूल किया था कि उन्हें संधु की हत्या के लिए सुख बिकरीवाल ने दुबई से हुक्म दिया था। बिकरीवाल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर उन्हें यह आदेश दिया था। 

दुबई में हुलिया बदल कर रह रहा था

दुबई में रहने के दौरान बिकरीवाल ने अपना हुलिया बदल लिया था। उसने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली थी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद दुबई स्थित सुख बिकरीवाल के फ्लैट पर छापेमारी की गई, इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।  

पंजाब व कश्मीरी आतंकियों ने हाथ मिलाया

बता दें कि सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो आतंकी कश्मीर और तीन पंजाब के रहने वाले हैं।

पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस्लामिक और खालिस्तानी आतंकियों ने एक-दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों का मकसद भारत के खिलाफ खालिस्तानी आंदोलन खड़ा करना है।

गैंगस्टर सुख बिकरीवाल आईएसआई का मोहरा था, जो पंजाब में टारगेट किलिंग के लिए आदेश देता था। बिकरीवाल ने ही आतंक का सफाया कर रहे बलविंदर सिंह संधु की हत्या के लिए पकड़े गए पांच आतंकियों में से तीन को सुपारी दी थी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *