
मुंबई। अपने बोल्ड अवतार, शानदार डांस और क्यूट अंदाज से हर किसी का दिल जीत चुकीं सनी लियोनी अपनी आने वाली फिल्म ‘शीरो’ से चर्चा में हैं।
दरअसल हाल ही में सनी लियोनी ने अपनी अगली फिल्म ‘शीरो’ की जानकारी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा की है। सनी लियोनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘शीरो’ का टीजर शेयर किया है। इस टीजर को अभी तक करीब पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बता दें कि सनी लियोनी की यह फिल्म 4 भाषाओं में तामिल, हिंदी, तेलगू और मलयालम में रिलीज़ होगी। फिल्म के टीजर में सनी लियोनी एक ओर जहां बेहद शानदार नजर आ रही हैं तो वहीं उनका नेवर सीन बिफोर कैरेक्टर फैन्स को एक्साइटिड भी कर रहा है। फिल्म के टीजर में सनी जख्मी दिख रही हैं और सीढ़ियों पर एक लड़का बैठा हुआ नजर आ रहा है।
‘शीरो’ के टीजर को देखकर साफ लग रहा है कि इस फिल्म में हॉरर-थ्रिल का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है। हालाँकि फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सनी लियोनी का ये नया अवतार फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
फैन्स इसके बारे में अधिक जानने के लिए कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं। बता दें कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज- वीडियोज साझा करती रहती हैं।