
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बीते कुछ समय में कई किरदार बदल गए। वहीं अभी तक शो की ‘दयाबेन’ यानि दिशा वकानी का सभी को इंतजार है।
मैटरनिटी ब्रेक लेने के बाद से ही दिशा शो से गायब है। मेकर्स ने काफी मशक्कत की लेकिन अभी तक दिशा को वापिस लाने का ऐलान नहीं कर सके हैं।
वहीं अब छोटे पर्दे की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने के लिए सामने से आकर दिलचस्पी दिखाई है। ‘नागिन 4’ फेम एक्ट्रेस राखी विजान ने दयाबेन का रोल निभाने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि ‘दयाबेन हर कोई नहीं बन सकता, क्योंकि वो एक आइकन है। अगर मुझे एक मौका मिलेगा तो मैं दयाबेन का किरदार निभाना चाहूंगी’।
इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपने फैंस और शो के दर्शकों को हंसना बहुत पसंद है। जिसके कारण वो ऐसे शोज करना चाहती हैं। वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राखी विजान के सामने दिए इस ऑफर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स की क्या प्रतिक्रिया होती है?
बता दें कि दिशा वकानी ने 2017 में शो से कुछ समय के लिए मैटरनिटी लीव ली थी। इसके बाद से वो शो में वापस नहीं आईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा ने अपनी फीस बढ़ाने को लेकर मेकर्स के सामने शर्त रखी, जिस पर अभी भी बहस जारी है।
इसके बाद से दिशा की वापसी से लेकर नई एक्ट्रेस के आने तक कई तरह की खबरें आ चुकी हैं लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को ‘दयाबेन’ नहीं मिल सकी हैं।