मानसा वाराणसी बनीं फेमिना मिस इंडिया, ये है टॉप 5 की लिस्ट

मुंबई। फेमिना मिस इंडिया का ऐलान हो चुका है। 23 वर्षीय मानसा वाराणसी ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है।

फेमिना मिस इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स का ऐलान किया गया। जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर मानसा की तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई हैं।

फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में तेलंगाना की मानसा ने मिस इंडिया के खिताब पर कब्जा किया तो वहीं मान्या सिंह और मनिका शियोकांड फर्स्ट व सेकेंड रनर अप रहीं।

टॉप 5 की लिस्ट में खुशी मिश्रा, मान्या सिंह, मानसा, रति हुलजी और मनिका शेओकांड का नाम शामिल रहा लेकिन मानसा ने सभी को मात देकर क्राउन जीता।

याद दिला दें कि फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई में हुआ था। इस इवेंट में वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट सहित कई अन्य सितारे शामिल हुए थे।

एक ओर वाणी जहां इस रात की स्टार परफॉर्मर रहीं तो वहीं दूसरी ओर पुलकित सम्राट और चित्रांगदा सिंह इस फिनाले इवेंट के पैनलिस्ट रहे। आयोजन को अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *