
गाजियाबाद (उप्र)। गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी की फर्मों से नगर निगम क्षेत्र में कराए गए अन्य निर्माण कार्य भी अब संदेह के घेरे में आ गए हैं।
नगर निगम अब अजय त्यागी की फर्म से पांच साल में कराए गए सभी निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी ऑडिट कराएगा। इन फर्मों की 2015 से 2020 तक की कुंडली खंगाली जाएगी। नगर निगम में अजय त्यागी की फर्म को करीब 20 से 25 करोड़ के विकास कार्य मिलते थे।
मौजूदा समय में अजय की फर्मों द्वारा नौ निर्माण कार्य निगम बोर्ड के फंड से, एक 14वें वित्त आयोग के फंड से, तीन अवस्थापना निधि के फंड से और दो-तीन कार्य रोड कटिंग व अन्य फंड से कराए जा रहे हैं।
इन कार्यों पर तो नगर निगम ने जांच बैठा दी है। साथ ही पूर्व में कराए गए कार्यों की जांच भी कराई जाएगी।
नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने पांचों जोन के अवर अभियंताओं से अजय की फर्म से कराए गए निर्माण कार्यों की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने पर इन कार्यो का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा। किसी अन्य विभाग के इंजीनियरों से इनकी जांच होगी।
जल निगम के सभी प्रोजेक्ट की भी होगी जांच
मुरादनगर हादसे के बाद डीएम अजय शंकर पांडेय ने जल निगम के सभी चालू प्रोजेक्ट की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है।
इनमें सीवर, नाले, एसटीपी, नलकूप बनाए जाने के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। नंदग्राम में सीवर लाइन डालने समेत जल निगम के कई प्रोजेक्ट भी पूर्व में विवादों में आ चुके हैं।