बिहार में बड़ी घटना: एक साथ फंदे से झूलते मिले परिवार के पांच सदस्य, बदबू से खुला राज

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना/ सुपौल। बिहार के सुपौल जिले से एक खौफनाक वारदात के खबर है। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव के वार्ड चार में एक घर से एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों के शव मिले हैं। सभी शव घर के अंदर एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले हैं।

इनमें गांव के मिश्रीलाल साह, उनकी पत्‍नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। यह घर पिछले कुछ दिनों से बंद था और घर के सदस्‍य किसी को बाहर नहीं दिखे थे। आसपास के लोगों को काफी तेज बदबू महसूस होने पर अनहोनी की आशंका से इस घर की पड़ताल की गई तो पूरा मामला सामने आया।

इस खौफनाक वारदात की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राघोपुर थाने की पुलिस भी घर के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। थाने से इस बड़ी वारदात की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार घटनास्‍थल पर पहुंचे।

फोरेंसिक टीम के आने का हो रहा इंतजार

वारदात की जांच के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार कर रही है। फोरेंसिक टीम के आने के बाद ही शवों को फंदे से उतारा जाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हालांकि प्रथम दृष्‍टया मामला सामूहिक आत्‍महत्‍या का माना जा रहा है। गांव वाले भी ऐसा ही अंदेशा जाहिर कर रहे हैं।

पिछले शनिवार को आखिरी बार देखा गया था परिवार

राघोपुर थाना के गद्दी गांव  वार्ड 12 के रहने वाले मिश्रीलाल साह के परिवार वालों को पिछले शनिवार को देखा गया था। इस परिवार को गांव के लोगों से कोई मतलब नहीं रहता था, इसलिए गांव वालों ने भी उनकी कोई खोजबीन नहीं की।

पुश्‍तैनी जमीन व कोयला बेच कर हो रहा था गुजारा

ग्रामीणों के अनुसार परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब थी। मिश्री लाल कोयला बेचने का काम करते थे, लेकिन इसमें अधिक आमदनी नहीं थी।

पिछले कुछ सालों से पुश्‍तैनी जमीन बेच-बेच कर घर का खर्चा चल रहा था। अब इस परिवार के पास घर को छोड़कर कोई दूसरी जमीन भी नहीं बची थी। बताया गया कि परिवार पर काफी कर्ज भी था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *