चुनाव आयोग का आदेश, टीकाकरण के प्रमाण पत्र से हटाएँ पीएम मोदी की फोटो

PM Modi Photo on COVID-19 Vaccine Certificates

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगाने का आदेश दिया है आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर का विकल्प तलाशने को कहा है।

दरअसल टीएमसी सांसद डैरेक-ओ-ब्रायन ने कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो का इस्तेमाल किए जाने को लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

हालाँकि आयोग ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तरफ से केंद्र सरकार पर लगाए गए आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप को खारिज कर दिया। 

आयोग के सूत्रों के अनुसार, टीएमसी सांसद ने अपनी शिकायत में कहा था कि कोरोना वैक्सीन के डिजिटल प्रमाणपत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का उपयोग पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान अधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग है।

आयोग ने इस बाबत बुधवार को बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टीकाकरण अभियान केंद्र की योजना है।

लिहाजा डिजिटल प्रमाणपत्र पर पीएम की तस्वीर लगाने का फैसला भी केंद्र सरकार का है। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इस तस्वीर का विकल्प तलाशने का निर्देश दिया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *