विवादित फिल्म ‘लक्ष्मी’ आख़िरकार आज हो रही है रिलीज, जानिए कब और कहाँ

‘लक्ष्मी’ अक्षय की पहली फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होगी

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लक्ष्मी’ आख़िरकार अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

अक्षय की यह पहली फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होगी। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म आज यानी की 9 नवंबर को रिलीज हो रही है।

कोविड-19 की वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट स्थगित हो गई तो वहीं कुछ फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं।

अगर आपको भी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी देखनी है तो आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म का प्रीमियर 7.05 बजे होगा।

यह भी पढ़ें

जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ किया मानहानि का केस, ये है मामला

अमिताभ बच्चन पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, केस दर्ज

नोरा फतेही ने इस गाने पर किया power pack डांस, वायरल हो रहा वीडियो

राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित लक्ष्मी में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म को शबीना खान और तुषार कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में शरद केलकर, आर्यन प्रीत, मनु ऋषि चड्ढा, बाबू एंटनी भी हैं।

बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म काफी विवाद में रही है। नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। पहले फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बम’ था जिसे विरोध के बाद लक्ष्मी किया गया।

वैसे फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिले हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति नजरिया बदलने की अपील की थी।

उन्होंने कहा था, ‘नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। आइए जेंडर स्टीरियो टाइप को खत्म करें और लाल बिंदी लगाकर तीसरे जेंडर के लिए अपना सपोर्ट बढाएं। यह लाल बिंदी समान प्यार और सम्मान की प्रतीक है।’

कई सेलेब्स ने अक्षय के इस अपील को सपोर्ट किया और उन्होंने लाल बिंदी के साथ फोटो शेयर कर ट्रांसजेंडर समुदाय का सपोर्ट किया।

बता दें कि पहले लक्ष्मी मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टालनी पड़ी थी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *