शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर, मुठभेड़ में पुलिस का SPO शहीद; एक घायल

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के बादीगाम, शोपियां में गुरुवार की देर रात गए शुरु हुई मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के मारे जाने के साथ ही समाप्त हो गई।

फिलहाल, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल के आस-पास कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर तलाशी अभियान चला रखा है।

इस बीच बडगाम जिले जानीगाम बीरवाह में जारी एक अन्य मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है।

वीरवार की शाम को पुलिस को पता चला कि बादीगाम में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को देखा गया है। पुलिस ने उसी समय तलाशी अभियान शुरु किया तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी जवाबी फायर किया। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह चार बजे के करीब फायरिंग और तेज हो गई। सुबह सात बजे के करीब आतंकियां की तरफ से अंतिम गोली चली।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने जब मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां गोलियों से छलनी तीन आतंकियों के शव मिले। इस दौरान आतंकी ठिकाना भी पूरी तरह तबाह हो गया।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बादीगाम शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एसाल्ट राइफलें और एक पिस्तौल मिला है। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। फिलहाल, तीनों आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, श्रीनगर के साथ सटे जिला बडगाम के जानीगाम में आज तड़के सवा दो बजे के करीब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक अन्य मुठभेड़ शुरु हुई। इसमें एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद व एक अन्य पुलिसकर्मी मंजूर अहमद जख्मी हो गए।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *